राजन पाण्डेय /न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: गुरुवार को चैनपुर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनशिकायत निवारण दिवस में कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुईं. इनमें से 37 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन किया गया, जिससे फरियादियों को काफी राहत मिली. जनशिकायत निवारण दिवस के दौरान विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आईं. प्राप्त आवेदनों में पेंशन संबंधी 4, राशन कार्ड संबंधी 3, आय प्रमाण पत्र के लिए 10, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 9 और जाति प्रमाण पत्र के लिए भी 9 आवेदन शामिल थे. इसके अतिरिक्त, पंजी-2 सुधार के लिए 1, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र के लिए 2 और जन्म प्रमाण पत्र के लिए भी 2 आवेदन प्राप्त हुए.
प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय द्वारा जन समस्याओं के समाधान के प्रति दिखाई गई तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की. इस पहल से उम्मीद है कि भविष्य में भी लोगों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान हो पाएगा.