पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के कोटामाटी गांव में बीमारी से परेशान पांच बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार देर रात की है मृतक के परिजनों ने बताया कि बीरेंद्र (42 वर्ष) अपनी मां इतवारी उरांव के साथ रहता था जबकि उसकी पत्नी घर में ही अलग रहती थी.बीरेंद्र काफी लंबे समय से फैलेरिया बीमारी से ग्रसित था और परेशान होकर हमेशा शराब के नशे में रहता था.
मृतक की मां ने बताया कि बुधवार को शाम को वह खेत से रोपनी कर के आई और बेटे के लिए खाना बनाकर खुद सोने चली गई वहीं बीरेंद्र भी दूसरे कमरे में सो गया और सुबह उठकर इतवारी ने देखा कि दरवाजा बंद है आवाज लगाकर उसने दरवाजा खुलवाया. उसके बाद बीरेंद्र को काफी देर तक आवाज लगाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला,लोगों ने घर के ऊपर चढ़कर देखा कि बीरेंद्र छत के बांस के सहारे फांसी लगा लिया है.वहीं घटना की सूचना परिजनों ने घाघरा पुलिस को दी. सूचना पाकर एएसआई शंकर कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.