न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फरवरी प्यार और रोमांस का महीना, अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और वादे लेकर आता है. यह न केवल प्रियजनों के साथ समय बिताने के बारे में है, बल्कि सही तारीख की योजना बनाने, अपने प्रिय से सवाल पूछने या अपने करीबी दोस्तों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का भी सही समय है. बता दें कि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन्स सप्ताह के रूप में मनाया जाता है और यह कई उपहारों, समारोहों और प्यार का गवाह है.
वैलेंटाइन वीक 2022 के साथ प्यार का मौसम है जिसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ हुई है. आज इस लव वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे मनाया जा रहा है. यह साल का वह समय है जिसमें हम प्रियजनों को ढेर सारे स्नेह, प्यार और उपहारों देते हैं. वैसे तो वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को पड़ता है, लेकिन प्यार का जश्न एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाता है.
वैलंटाइन वीक का दूसरा दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. यदि आप भी किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं या फिर अपने पार्टनर को एक बार फिर प्रपोज करके उन्हें इम्प्रेस करना चाहते हैं. इस दिन लोग अपने पार्टनर या क्रश से अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस मौके पर अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और उसे अपनी दिल की बात बताना चाहते हैं. तो, इससे बेहतर दिन कोई हो नहीं सकता. वैसे आज सब अपने प्यार को प्रपोज करने के लिए बड़ी ही जोरों शोरों से तैयारी कर रहे होंगे. आज के दिन इन टिप्स की मदद से आप अपने प्यार का इजहार करेंगे. तो, गैरंटी है कि आपकी क्रश आपको मना नहीं कर पाएगी.
इन टिप्स को फॉलो करके करें इजहार-ए-मोहब्बत का ऐलान
अगर आप आज किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं. तो, उन्हें कहीं भी प्रपोज न करें. प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास जगह को चुनें. आप उन्हें किसी रोमांटिक जगह पर ले जा सकते हैं या किसी ट्रिप पर ले जा सकते हैं. क्योंकि अगर माहौल अच्छा रहेगा तो आपके पार्टनर आपके प्यार और इजहार को आसानी से समझ सकते हैं. जब भी आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने जाएं तो गिफ्ट जरूर लेकर जाए. गिफ्ट न सिर्फ आपकी फीलिंग्स को बयां करता है. बल्कि, मूड को भी खुशनुमा बनाता है. इस बात का ध्यान जरूर रखें कि गिफ्ट आपकी पार्टनर की पसंद का हो. वहीं, सरप्राइज किसको पसंद नहीं होते. आज अपने पार्टनर को इस खास मौके पर छोटे-छोटे सरप्राइज देकर उनके दिल को जीता जा सकता है. इजहार से पहले आप उन्हें खूबसूरत फूल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. इससे उनका मूड तो अच्छा होगा ही साथ ही वो आपके प्रपोजल को भी काफी सीरियसली लेंगे और आपके प्यार को मना नहीं कर पाएंगे.