झारखंडPosted at: अगस्त 19, 2025 BREAKING: रांची-पटना मुख्यमार्ग के कई होटलों में हजारीबाग पुलिस की दबिश, देह व्यवपार का हुआ खुलासा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्यमार्ग के कई होटलों में हजारीबाग पुलिस ने दबिश दी है. इस दबिश में देह व्यवपार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल जांच जारी है.
खबर अपडेट की जा रही है...