सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर शनिवार को पतरातू प्रखंड मुख्यालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया. रथ को पतरातू पंचायत समिति सदस्य ज्योति गुप्ता, पतरातू मुखिया गिरीजेश कुमार, बीडीओ कार्यालय के प्रधान सहायक चितरंजन पटेल, संदीप मिश्रा, सुमित कुमार आदि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बताया गया कि जागरूकता रथ पूरे प्रखंड का भ्रमण कर लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करेंगे.
यह भी पढ़ें: अज्ञात शव की पहचान पुलिस जवान विजय उरांव के रूप में हुई, निर्ममता से की गयी थी हत्या