झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 रांची के श्रद्धानंद रोड स्थित BR ड्रग एजेंसी दवा दुकान में चोरी, वारदात CCTV में कैद
फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रांची के श्रद्धानंद रोड स्थित BR ड्रग एजेंसी दवा दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने दुकान में रखे सोना-चांदी की पूजा के सामग्री के साथ नकदी पर हाथ साफ किया है. बताया जा रहा है कि चोर करीब 35 हजार रुपये नकद ले उड़े हैं। मगर चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में दिखा कि दो चोर शटर तोड़ कर दुकान में दाखिल हुए और चोरी चोरी की घटना को अंजाम दिया. रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रद्धानंद रोड में यह घटना हुई है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
लगातार हो रही बारिश का चोरों ने उठाया फायदा
राजधानी रांची में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसका फायदा अपराधियों ने उठाया है. दुकान में रखे 35 हजार रुपया से अधिक नकद के साथ पूजा घर में रखे सोना-चांदी के सामान की चोरी हुई है. सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि चोरों ने दो मिनट से कम समय में पहले दुकान का शटर तोड़ा, फिर दुकान के अंदर घूम-घूम कर चोरी की. घटना के बाद दुकानदार के द्वारा रांची के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस भी अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है.