Sunday, Aug 3 2025 | Time 03:05 Hrs(IST)
झारखंड


कल रांची पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रस्तावित परिदर्शन को लेकर No Flying Zone घोषित

कल रांची पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रस्तावित परिदर्शन को लेकर No Flying Zone घोषित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: दिनांक 31.07.2025 से 01.08.2025 को भारत के राष्ट्रपति का राँची में परिदर्शन प्रस्तावित है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से राजभवन के 200 मीटर की परिधि को Drone, Paragliding, Hot Air Balloon के संदर्भ में अनुमंडल दंडाधिकारी सदर रांची द्वारा No Flying Zone घोषित किया गया है. 

 

सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, राँची द्वारा BNSS की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी की गयी है :-

 

1. दिनांक 31.07.2025 से 01.08.2025 तक को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से राजभवन के 200 मीटर की परिधि को Drone, Paragliding, Hot Air Balloon के संदर्भ में NO FLY ZONE घोषित किया गया है. तथा उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Balloons पूर्णतः वर्जित रहेंगे. यह निषेधाज्ञा दिनांक 31.07.2025 के प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 01.08.2025 के रात्रि 10:00 बजे के लिए लागू रहेगा.

 


 

 

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना हालचाल
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 AM

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने की उम्मीद जताई.

बगोदर के युवाओं ने मसल मेनिया मुंबई में बजाया जीत का डंका, तीन प्रतिभागियों ने हासिल किए पदक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:24 PM

छोटे शहर से बड़ी सफलता की मिसाल बने एमएम फिटनेस जिम के तीन होनहार प्रतिभागियों ने मुम्बई मसल मेनिया रीजनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बगोदर का नाम रोशन किया. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26-27 जुलाई को मुंबई के माटुंगा स्थित मैसूर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी.

बाइक चोरी के मामले में पतरातु में पुलिस ने दो लोगों के किया गिरफ्तार
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 10:19 PM

पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रोहल अंसारी जावेद अंसारी पिता करीम अंसारी ग्राम महुआटोला भदानीनगर ओपी निवासी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि बीते रात भुरकुंडा से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियुक्त को

तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में चहारदीवारी के उत्पन्न विवाद को लेकर बैठक
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:48 AM

तेनुघाट अधिवक्ता संघ बेरमो मुख्यालय तेनुघाट के सभी अधिवक्ता गण पिछले 29 जुलाई से जिला एवं सत्र न्यायधीश के निर्देश पर पुराने व्यवहार न्यायलय परिसर में जबरन की जा रही चाहर दीवारी से उत्पन्न विवाद को लेकर सभी प्रकार के न्यायायिक कार्यों से अपने को अलग कर लिया था जो आज तक निरंतर जारी रहा.

भरनो के प्लस टू हाई स्कूल सभागार में शिक्षक-अभिभावक बैठक का किया गया आयोजन
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 9:57 PM

प्लस टू हाई स्कूल भरनो के सभागार में शनिवार को प्रशासन,जनप्रतिनिधि,अभिभावक और शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुई.बैठक में विद्यालय की एचएम वरदानी टोप्पो ने सभी का पुष्प देकर स्वागत करते हुए,इस विद्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत कराया,उन्होंने बताया के ये भरनो प्रखंड का सबसे बड़ा विद्यालय है