न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. आज (1 अगस्त) को धनबाद के आईआईटी आइएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची से धनबाद जाएंगी. उनका हेलीकॉप्टर सुबह 11:40 बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर उतरेगा. यहां से वो सड़क मार्ग से आईआईटी आइएसएम पहुंचेंगी. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल, गुरूवार की शाम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंची. जहां राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका का स्वागत किया.
राष्ट्रपति का मिनट- टू-मिनट कार्यक्रम
रात के विश्राम के बाद, राष्ट्रपति आज, शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे राजभवन से धनबाद के लिए रांची एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी. वहीं सुबह 10 बजे रांची एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए वह उड़ान भरेंगी. इसके बाद, 11.40 बजे दुर्गापुर एयरपोर्ट से उड़ान लेकर राष्ट्रपति धनबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां दोपहर 12 बजे वह आईआईटी-आईएसएम कैंपस में गोल्ड मेडलिस्ट 33 छात्रों, सदस्यों और सिनेटर्स के साथ फोटो सेशन करेंगी. इसके पश्चात, वह अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर के तहत आदिवासी महिलाओं द्वारा आयोजित कम्युनिटी इनोवेशन से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी. और 12.20 बजे से 1.20 बजे तक आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा, 12.40 बजे राष्ट्रपति संस्थान के 10 वर्ष के स्वर्णिम दौर पर आधारित एक पोस्टल स्टांप जारी करेंगी. अंत में, वे 12.45 बजे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा से मुलाकात करेंगी. और कार्यक्रम के बाद, राष्ट्रपति 3.10 बजे धनबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगी और 3.20 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगी. इसके बाद, वह वहीं से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी.
20 आईआईटीयन को राष्ट्रपति देंगी डिग्री
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उपस्थित रहेंगी, जो दीक्षांत भाषण देंगी. मंच पर राष्ट्रपति के साथ छह अतिथि मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर टॉपर छात्र प्रियंशु शर्मा को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल के साथ-साथ 20 अन्य गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को भी डिग्री देंगी. आईआईटी धनबाद के लिए यह समारोह विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह संस्थान अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है. समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, और राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार जैसे प्रमुख व्यक्तित्व भी शामिल होंगे. राष्ट्रपति पीके मिश्रा को आईआईटी धनबाद की ओर से डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि भी प्रदान करेंगी.