न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के प्रतिष्ठित होटल रेडिशन ब्लू में जुए के काले खेल का बड़ा खुलासा हुआ हैं. पुलिस ने होटल के दो कमरों में चल रहे जुए के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं. यह कार्रवाई रांची के सिटी एसपी के नेतृत्व में की गई हैं.
होटल रेडिशन ब्लू में जुए का खेल
पुलिस को जानकारी मिली थी कि होटल रेडिशन ब्लू के दो कमरों में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवव्रत कुमार बेरा, विशाल सिंह, संदीप घोष, मनोज कुमार पंडित, शंभु शंकर सिंह, हेमंत कुमार सिंह, दीप तिवारी, प्रशांत गुप्ता, सैनिक कुमार महतो और प्रशांत कुमार महतो के रूप में हुई हैं.
मौके से मिली सामग्री
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कैश और अन्य सामान बरामद किया हैं. इसमें तीन लाख पांच हजार रुपये नकद, 14 मोबाइल फोन, 20 पैकेट प्लेइंग कार्ड्स, 2 स्पाई कैमरे, 3 ब्लूटूथ डिवाइस और 4 एलसीडी टीवी शामिल हैं. जुए की इस घटना के बाद होटल प्रबंधन ने भी तत्काल कार्रवाई की हैं. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में होटल के सिक्योरिटी इंचार्ज को उनके पद से हटा दिया गया हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं.