अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली के कुटाम स्थित भक्ति वेदांत विद्याभवन गुरुकुल में आगामी 9 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले नौ दिवसीय राधा रमण महोत्सव की तैयारी जोरों पर हैं. गुरुकुल की ओर से महोउत्सव के निमंत्रण हेतु विभिन्न गांवों में लगातार कीर्तन-झांकी और भजन संध्या का आयोजन हो रहा है, जिससे दूर-दूर तक धार्मिक वातावरण तैयार हो रहा है.
आयोजकों ने बताया कार्यक्रम में 180 गांवों के लोग शामिल होंगे. इस अनुष्ठान के दौरान भागवत कथा, 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी, 17 अगस्त को श्रील प्रभुपाद अभिर्भाव दिवस मुख्य कार्यक्रम होंगे. मंगल आरती, नगर संकीर्तन, गुरु पुजा,गौ पुजा, दही हांडी दर्शन आरती समेत कई कार्यक्रम होंगे। इसके अलाव भागवत कथा, संध्या आरती, महाश्रिंगार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दर्शन आरती, मंगल आरती, नगर संकीर्तन, भजन- कीर्तन महाप्रसाद वितरण समेत कई कार्यक्रम होंगे. इसके लिए 1500 स्क्वायर फीट का एक भव्य वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है.