कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो जिला अंतर्गत धनबाद लोकसभा तथा गिरिडीह लोकसभा के लिए मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को शुक्रवार को रवाना कर कर दिया गया. इसके साथ ही शनिवार को जिला के 14,87,863 मतदाताओं के लिए सुबह 7 बजे से मतदान कार्य शुरू हो जाएगा. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14,87,863 है. इसमें पुरूष मतदाता 7,68,377, महिला मतदाता 7,16,839 , अन्य मतदाता 34 एवं सेवा मतदाता 2613 शामिल हैं. निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 204 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 237 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही जिले में 7 यूनिक मतदान केंद्र, 8 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 8 युवा मैनेजड मतदान केंद्र एवं 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्र बनाया गया है.
827 भवनों में 1581 मतदान केंद्र
लोकसभा आम निर्वाचन के तहत होने वाले चुनाव में कुल 827 भवनों का उपयोग मतदान के करने के लिए किया जायेगा. 827 भवनों में 1581 मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 207 भवनों में 341 मतदान केंद्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 216 भवनों में 355 मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि धनबाद लोकसभा क्षेत्र के 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के 200 भवनों में 588 मतदान केंद्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 204 भवनों में 297 मतदान केंद्र बनाया गया है.