अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए इस बार झांकी परेड नहीं निकालने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मुख्य समारोह स्थल पर ही किया जाएगा, जिसमें ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह शामिल होंगे.
एसडीओ ने सभी संबंधित विभागों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, बिजली एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह पर्व उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जा सके.
विधि-व्यवस्था की तैयारी को लेकर डीएसपी ओमप्रकाश ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. पुलिस बल के साथ जगह-जगह पर जवानों की तैनाती की जाएगी, संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी. कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की व्यवस्था होगी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहेगा.