अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- अनुमंडल कार्यालय स्थित बार काउंसिल का निर्वाचन 11 अगस्त को संपन्न होगा. चुनाव सत्र 2025-2027 के लिए आयोजित किया जा रहा है. झारखंड बार काउंसिल के संजय कुमार विद्रोही को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.
अध्यक्ष पद के लिए रामचरण महतो और रमेश चंद्र महतो, उपाध्यक्ष पद के लिए आनंद राम महतो, सचिव पद के लिए शिव शंकर महतो और दिनेश प्रसाद कोरी, संयुक्त सचिव पद के लिए संजय कुमार पांडे, तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए अनूप कुमार जायसवाल और दिलीप कुमार राय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए परमेश्वर महतो, जमुना प्रसाद, अमूल्य दास, राजेंद्र महतो और राजनाथ महतो ने नामांकन दाखिल किया है.
बार काउंसिल रांची ने चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में रितेश कुमार जायसवाल को नियुक्त किया है, जो सभी उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी कर चुनाव संपन्न कराएंगे. वहीं, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में विशेश्वर प्रसाद और वासुदेव प्रमाणिक को जिम्मेदारी दी गई है.
चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल है और 11 अगस्त को काउंसिल के नए पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा.