नीरज कुमार साहू/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड के कोनबीर नवा टोली स्थित संतजोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर नवाटोली में शनिवार को प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर दे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पल्ली पुरोहित अमृत एक्का एवम अतिथिओ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वही छात्र छात्राओं द्वारा स्वगत गीत प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया. मौके पर मुख्य अतिथि पल्ली पुरोहित अमृत एक्का ने कहा कि जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए लक्ष्य का चयन करें तभी आप सफल हो पाएंगे. जीवन की सफलता की पहली कड़ी अपने पार कर ली है. यह तभी सम्भव हो पाया जब आपने कड़ी मेहनत का योजना बनाकर परीक्षा की तैयारी की.
संत जोसेफ इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर कहा कि यह एक अच्छी पहल है. इस तरह के आयोजन से छात्र छात्राओं में आगे बढ़ने की होड़ होती है. उन्होंने प्राचार्य शुशील एवम शिक्षको को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके मेहनत के कारण आज आपका नाम जिला टॉपरों में दर्ज हुआ है. मोफ़ोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ब्र0 बिनय ने कहा कि समय का सदुपयोग करे. पढ़ाई पर ध्यान दे. और आगे बढ़े. आप अपने जीवन की गंभीरता को समझ रहे है. मेहनत और लगन से अपने सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि आपके कुछ सपने होंगे लेकिन सपने तभी साकार होगा जब आप अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहेंगे. प्राचार्य ब्र0 शुशील ने कहा कि सभी शिक्षकों के मेहनत के कारण ही आज हम जिला के टॉप टेन में शामिल हो पाए है. मौके पर फा0 आन्सेल्म पीयूष एकेडमी के संजय कुमार आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मोके पर इंटर में कला वाणिज्य एवम विज्ञान संकाय में टॉप टेन छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया.