अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर रविवार को एक बाइक सवार खड्डे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सड़क पर बने गहरे खड्डे की वजह से बाइक असंतुलित होकर गिर गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर बुंडू भेजा, जहां प्राथमिक उपचार जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-33 की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह गहरे खड्डे बन गए हैं, जो लगातार दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं.
लोगों का आरोप है कि न तो एनएचएआई और न ही टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम उठाया गया है. जबकि टोल टैक्स नियमित रूप से वसूला जा रहा है, लेकिन सड़क की मरम्मत के नाम पर केवल लापरवाही ही देखने को मिल रही है.
अब सवाल उठता है कि आखिर कब तक आम लोगों को इसकी कीमत अपनी जान जोखिम में डालकर चुकानी पड़ेगी?