झारखंडPosted at: जुलाई 06, 2025 कृभको की विशेष बैठक में किसानों और समितियों के बीच सहकारिता विषय पर हुई चर्चा
न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: कृभको कंपनी द्वारा बुढ़मू प्रखंड के कोऑपरेटिव व विशेष प्रकार की समिति एवं रिटेलर के बीच एक बैठक रखा गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि फेडरेशन प्रतिनिधि मनोज कुमार झा व कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित हुए. इस दौरान उपस्थित किसानों व समितियों के बीच सहकारिता के विषय में चर्चा किया गया व सहकारिता से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ में मिट्टी, जल, वायु प्रदूषित हो रहे रासायनिक खाद जैसे दानेदार यूरिया या दानेदार डीएपी का प्रयोग कम करके नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने की किसानों को सुझाव दिया गया. इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी उपस्थित कोऑपरेटिव प्रतिनिधि एवं उपस्थित किसान व रिटेलर को एक-एक पेड़ का वितरण किया गया. कार्यक्रम में कृषि फल सब्जी स्वावलंबी सहकारी समिति के महेश कुमार, रमेश कुमार, लैम्पस के सचिव बैजनाथ ठाकुर समेत दर्जनों किसानों शामिल हुए