कुंदन सिंह/न्यूज11 भारत
कटिहारडेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रैलियों का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा के बाद कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कटिहार के जनता को प्रणाम करै छिइए. कटिहार में गुरु गोविन्द सिंह, महानंदा, कोसी और गंगा सहित महान साहित्यकार का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजनीति की पारखी है. जो कहा जाता है, बिहार की जनता उससे आगे की बात समझ जाती है. राजद-कांग्रेस के पोस्टर्स को देखिए, वो (लालू यादव) वर्षों यहां के मुख्यमंत्री रहे, जो बिहार में जंगलराज लाए, उनकी तस्वीरें या तो पोस्टर्स में गायब है, या छोटी-सी लगी है, जो दूरबीन से भी नहीं दिखतीं.
उनके (राजद) लिए जो इतने बड़े नेता थे, जिनके परिवार के सारे लोग मैदान में हैं तो ये छुपा-छुपाई क्यों हो रही है. अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आ रही है? कौन-सा पाप है, जिसे राजद वालों को बिहार के नौजवानों से छिपाना पड़ रहा है. कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया ताकि बिहार के लोग राजद पर गुस्सा उतारें और राजद को पराजित करें.
मोदी ने सीमांचल में घुसपैठियों का मुद्दा को भी उठाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हैं कि सीमांचल का यह इलाका हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रहरी रहा है, लेकिन बीते कुछ वर्षों से यहां एक खतरनाक साजिश चल रही हैं और यह साजिश घुसपैठ की हैं. उन्होंने कहा कि अररिया हो... किशनगंज हो. पूर्णिया हो या फिर कटिहार हो...यह कोशिश हुई कि यहाँ कि आबादी का संतुलन और ग्राफ़ बदल दिया जाए. पीएम नरेन्द्र मोदी ने घुसपैठ के मुद्दे पर कांग्रेस आरजेडी समेत विपक्ष के अन्य दलों को जमकर घेरा.
यह तस्वीर कटिहार के भसना की हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंच पर आते ही लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस मौके पर मंच पर स्वागत माला पहना कर स्वागत किया गया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को कट्टा और कट्टरपंथी दोनों पसंद हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन वाली पोस्टरों पर जंगलराज वालों की तस्वीर छोटी हैं. उन्होंने कहा कि सीमांचल में कुछ वर्षों में खतरनाक साजिश चल रही है.
उन्होंने कहा कि लालटेन वाले, पंजे वाले और लाल झंडे वाले लोगों ने बिहार को दशकों तक बेहाल रखा. इनके एजेंडे में कभी विकास था ही नहीं. जिनका रिकॉर्ड रंगदारी, फिरौती और अपहरण का है, मिलों और फैक्ट्रियों में ताले लगवाने का है, वो बिहार में उद्योग नहीं ला सकते हैं. एनडीए ने बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की है, साथ ही रोजगार कैसे देंगे, ये प्लान भी बताया है.
यह भी पढ़ें: धनबाद: तालाब में मिली चार आंखों वाली दुर्लभ अमेरिकन कैट फिश*