न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ जिले में आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले को लेकर X पर तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने इसे न सिर्फ शर्मनाक बल्कि रोज का आतंक बताया और झारखंड सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया हैं.
उन्होंने कहा "गत 4 जून को दामोदर नदी में नहाने गईं 6 आदिवासी नाबालिग लड़कियों और एक महिला के साथ कुछ मुस्लिम युवकों ने अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उन्हें मारा-पीटा गया. यह कोई एक दिन की घटना नहीं है, यह रोज़ का आतंक है! स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में पानी की समस्या के चलते महिलाओं को भी नहाने के लिए नदी पर जाना पड़ता है. ये असामाजिक तत्व रोज़ वहाँ आकर महिलाओं और बच्चियों को परेशान करते हैं.
पीड़ित आदिवासी पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कारवाई नहीं की है. जानकारी के अनुसार, जिन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, उन्हें भी कुछ मुस्लिम नेताओं के दबाव में छोड़ दिया गया. झारखंड सरकार ने तुष्टिकरण के चलते न्याय तंत्र को इतना लचर बना दिया है कि आदिवासी बेटियों की इज़्ज़त से खेलने वालों को मज़हब देखकर बचा लिया जाता है.
@HemantSoren जी, आपने आदिवासियों को "अबुआ सरकार" के सपने दिखाए थे, कम से कम उन्हें तो अपने वोट बैंक की राजनीति का शिकार मत बनाइए. जल्द से जल्द इस मामले में संज्ञान लेकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कीजिए ताकि ऐसी शर्मनाक घटनाएँ दोहराई न जाएं और आदिवासी समाज की बेटियाँ अपने ही गाँव में असुरक्षित महसूस न करें. उक्त मामले में @RamgarhPolice एसपी से बात कर उन्हें पूरी तरह निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके."