न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. अभी बारिश का यह दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने 6 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. मौसम केंद्र ने रांची समेत 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि झारखंड के ऊपर एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके वजह से पूरे राज्य में अगले 2 दिन तक सभी हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. तो कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना हैंं.
आज और कल यानी(5 जुलाई और 6 जुलाई ) को कोल्हान और संताल प्रमंडल के सभी जिलों समेत रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, खूंटी, गिरिडीह, हजारीबाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद राज्य में मानसून सक्रिय 7 जुलाई से कम हो जाएगी.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के लगभग अधिकतर जिलों पर बारिश हुई. जिसमें बोकारो में 30 मिमी, दुमका 25.2, जमशेदपुर में 18.9, राजमहल में 18.2, गुमला 16.4 मिमी समेत कुछ अन्य जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई.