ब्योमकेश मिश्रा//न्यूज 11 भारत
चंदनकियारीडेस्क: परिवार में मां व पत्नी के साथ हुआ अनबन तो युवक ने दामोदर नदी के उफनते बाढ़ में लगा दिया छलांग. पांच घंटे बाद भी नही मिला सुराग. खोजबीन जारी. घटना. शुक्रवार की शाम चार बजे की बताई जा रही है. जब अमलाबाद ओपी क्षेत्र के महाल गांव निवासी नव बनर्जी का 25 वर्षीय एक लोता पुत्र विशाल बनर्जी शाम के साढ़े तीन बजे परिवार में अनबन होने के बाद बाइक लेकर घर से निकला और कोई कुछ समझ पाता,इससे पहले ही वो सीतानाला के समीप दामोदर नदी पर स्थित बिरसा पुल के ऊपर से नदी में शाम के चार बजे के आसपास छलांग लगा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दिया. जिसके बाद युवक की खोज में पहुंचे स्वजनो को यहां विशाल बनर्जी की बाइक खड़ा देखा. जिसके बाद सूचना पर पहुंची अमलाबाद ओपी व सीमावर्ती धनबाद जिले की सुदामडीह थाना की पुलिस ने बाइक व इसके डिक्की में रखा एक मोबाइल को जब्त कर युवक की खोजबीन ग्रामीणों के साथ शुरू कर दिया. देर रात तक युवक का कोई पता नही चल पाया था.
विशाल के पिता नव बनर्जी ने बताया कि वे बगल गांव गोइठाटांड़ में शादी करवाने गया था. इसी बेटे की मां व पत्नी से अनबन होने के बाद घर से निकलने की जानकारी मिली. जहां कुछ देर बाद बेटे के नदी में कूदने की सूचना पर दौड़े दौड़े यहां पहुंचे.