सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले पंचरुखा पंचायत के मुखिया व जदयू नेता विनोद यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने आरोपी मुखिया पर दस हजार का इनाम घोषित करते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर विनोद यादव 48 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते, तो कोर्ट से आदेश लेकर उनके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो बना बड़ी कार्रवाई की वजह दरअसल, 9 मई को दरपा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में विनोद यादव द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होते ही दरपा थाना के एसआई कमलेश राम के बयान पर कांड संख्या 119/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद से पुलिस मुखिया की तलाश कर रही थी, जो अब तक फरार चल रहा है. पहले भी दर्ज है.फायरिंग की एफआईआर यह पहला मामला नहीं है. बंजरिया थाना क्षेत्र में भी विनोद यादव पर हर्ष फायरिंग को लेकर एक और मामला दर्ज है, जिसमें उनका लाइसेंसी हथियार भी जप्त किया गया था. इसके बावजूद वे दोबारा फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हो गए, जिससे साफ जाहिर होता है कि आरोपी ने कानून को ठेंगा दिखाया. कौन हैं विनोद यादव?
विनोद यादव, तुरकौलिया थाना क्षेत्र के भेला छपरा गांव के निवासी हैं. उन्होंने बंजरिया प्रखंड के पंचरुखा पंचायत से मुखिया का चुनाव जीत कर यह पद हासिल किया है.इसके साथ ही वे जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भी हैं.
एसपी ने कहा है कि अपराधी चाहे जिस पद पर हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है.हर्ष फायरिंग जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.पुलिस की विशेष टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है अगर मुखिया विनोद यादव निर्धारित समय सीमा में सरेंडर नहीं करते,तो पुलिस कोर्ट से कुर्की की अनुमति लेकर कार्रवाई शुरू कर देगी.प्रशासन की इस सख्ती से साफ है कि जिले में अब हर्ष फायरिंग जैसी घटनाओं पर सख्त नियंत्रण के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं.