शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला के पहली सोमवारी को लेकर रविवार को लाखों डाक कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए बोल बम, हर हर महादेव के नारों के साथ पैदल बैधनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हो गए हैं. आपको बताते चलें यह डाक बम 24 घंटा के अन्दर 105 किलोमीटर की दुरी पैदल यात्रा करते हुए देवघर स्थित बैधनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते हुए अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं. इसी को लेकर आज रविवार को पहले सोमवार को लेकर लाखों डाक कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई. इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर जगह जगह पुलिस बल, महिला पुलिस बल, सैफ के जवानों को लगाया गया है. कांवरियों को कोई कठिनाई न हो, साथ ही नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट से लेकर पूरे शहर में साफ सफाई, नाव की व्यवस्था, अंचल पदाधिकारी के द्वारा गंगा घाट में एसडीआरएफ को लगाया गया है.