न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नशे के कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. नशे के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस का यह बड़ा एक्शन हैं.
बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची पहुंचा था. सासाराम की भाभी जी गैंग से ब्राउन शुगर की सप्लाई हो रहा था. इसी क्रम में 19 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया हैं. बता दें कि हाल ही में भाभी जी गैंग से ब्राउन शुगर लाकर राजधानी रांची में बेचने का सरगना कन्हैया गिरफ्तार हुआ था. बिहार की भाभी जी की गिरफ्तारी के लिए भी रांची पुलिस ने कवायद शुरू की हैं.