न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेल सुरक्षा बल, रांची के कमांडेंट श्री पवन कुमार के आदेशानुसार दिनांक 07.07.2025 को रांची रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत RPF की AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर चेकिंग के दौरान दो नाबालिग बालकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी पहचान इस प्रकार बताई - प्रकाश अक्का, उम्र लगभग 11 वर्ष, पिता का नाम - दमिया अक्का, निवासी - श्रीराम टोली चौक, चुटिया, थाना - चुटिया, जिला - रांची, मनोज टोप्पो, उम्र लगभग 10 वर्ष, पिता का नाम - राजू टोप्पो, निवासी - पक्का कुवां के पास, चुटिया, थाना - चुटिया, जिला - रांची.
नाबालिगों ने बताया कि वे अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण अपने दैनिक आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे थे, इस कारण बिना अपने परिजनों को बताए रांची रेलवे स्टेशन पर किसी काम की तलाश में आ गए थे. RPF टीम द्वारा दोनों बालकों को RPF पोस्ट, रांची लाया गया, जहां सभी विधिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उन्हें सुरक्षित अवस्था में चाइल्ड लाइन रांची को सौंप दिया गया ताकि उनके उचित संरक्षण एवं पुनर्वास की कार्रवाई की जा सके. रेल सुरक्षा बल मानव तस्करी तथा बच्चों की सुरक्षा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है एवं इस दिशा में निरंतर कार्यरत है.