झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 मांडर के नबी हुसैन अंसारी पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मांडर के नबी हुसैन अंसारी पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलि ने 24 घंटे के अंदर वारदात में शामिल एक आरोपी नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नौशाद अंसारी के भाई की हत्या नबी हुसैन अंसारी ने की थी. इसलिए नौशाद अंसारी ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए नबी हुसैन अंसारी की हत्या की साजिश की थी. बता दें कि 2023 में नबी हुसैन अंसारी ने नौशाद अंसारी के भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. नबी हुसैन अंसारी केस उठाने को लेकर नौशाद अंसारी पर दबाव बना रहा था. गिरफ्तार आरोपी नौशाद अंसारी के पास से एक देसी पिस्तौल, 8 जिंदा गोलियों सहित मैगजीन पुलिस ने बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ बड़ी सफलता, सरायकेला-खरसावां के नीमडीह में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद