रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के पोरदाग में निमियाघाट पुलिस ने पकड़े गए एक अवैध प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को पुलिस ने बुधवार की रात जंगल में ले जाकर जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदवा कर उसके अंदर डलवाकर उसमें जेसीबी मशीन से मिटटी डलवा कर नष्ट करवा दिया हैं. आपको बता दें कि सरकार के द्वारा थाई मांगुर मछली पर प्रतिबंध लगा है जिसे खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने की संभावना जताई जाती हैं.
इधर पुलिस को पश्चिम बंगाल से औरंगाबाद जा रही एक प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली जाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग लगाकर गाड़ी को जप्त कर दिया था. जिसमें प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लोड थी जिसे जांच के बाद जंगल में ले जाकर नष्ट कर दिया गया हैं. इसको लेकर निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा प्रतिबंधित थाई मछली खाने से लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है, जिसको देखते हुए इसे सुनसान जंगल में ले जाकर नष्ट किया गया. वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की माने तो ट्रक में लगभग 3 टन प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लोड था. फिलहाल पुलिस के कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं.