प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित दो प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकानों, मां मनषा अलंकार और मुन्नीलाल अलंकार में अज्ञात चोरों ने मध्य रात्रि को बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लगभग 25 लाख रुपये से अधिक के कीमती जेवरात चुराए, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकानों के शटर को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने कहा कि मामले की सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है और आरोपियों का पता लगाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर कार्यवाही जारी हैं. थाना प्रभारी ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. घटना से व्यापारी वर्ग में आक्रोश हैं. पीड़ित दुकानदार और स्थानीय व्यावसायिक संघ ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं. व्यवसाय संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा नहीं होता है, तो वे बाजार बंद कर उग्र आंदोलन करेंगे.
यह चोरी की घटना बरवाडीह व्यापारियों के लिए एक बड़ा झटका है और पुलिस पर दबाव बढ़ा है कि वह जल्दी से जल्दी दोषियों को पकड़ें. व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.