झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 28, 2025 तमाड़ थाना क्षेत्र की प्रमिला देवी की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमाड़ थाना क्षेत्र की रहनेवाली प्रमिला देवी की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दानिश कुरैश और मो0 सऊद काजी नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि प्रमिला देवी का दानिश कुरैशी के पिता नशीन कुरैशी से अवैध सम्बन्ध था. इस अवैध सम्बन्ध के कारण ही दानिश ने अपने चालक के साथ मिलकर प्रमिला देवी की हत्या की साजिश रची थी. शराब पिलाकर प्रमिला देवी का गाल घोंट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया वही हत्या के बाद ईचागढ़ थान क्षेत्र के टीकर मोड के पास शव फेंक उसपर गाड़ी चढ़ा दी गई ताकि हत्या का मामला एक्सीडेंट लगने लगे.