Wednesday, Jul 9 2025 | Time 03:04 Hrs(IST)
झारखंड


सिमडेगा में जहरीले विषधरों का कहर, 06 महीने में आए सर्पदंश के 135 मामले, 11 की हुई मौत

सिमडेगा में जहरीले विषधरों का कहर, 06 महीने में आए सर्पदंश के 135 मामले, 11 की हुई मौत

न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: जंगलो पहाडों से भरे सिमडेगा में इन दिनों जहरीले सांपों का आतंक छाया है. इनके जहर के कहर से कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. जिले में बढता जहर का कहर चिंता का विषय बनता जा रही है. 
 
जंगलों पहाडों के बीच बसे सिमडेगा के ग्रामीण ईलाकों में इन दिनों जहरीले सांपो का आतंक छाया है. बरसात में जमीन के अंदर घुसे हुए सांप बाहर निकल जाते आए हैं और बाहर की गर्मी से बचने के लिए ये लोगों के घरों में घुस जाते हैं. ग्रामीण ईलाकों में इन दिनों अक्सर बडे बडे जहरीले सांप निकल कर लोगों के घरों तक पंहुच रहे हैं. जहां इन विषधरों से अंजान लोग बेवजह इनकी जहर का शिकार हो जाते हैं.
 
दरअसल सिमडेगा के ग्रामीण ईलाको में लोग ज्यादातर जमीन पर सोते हैं. सांप इनके बिस्तर पर चढ कर इन्हे अपना शिकार बना लेते हैं. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि सिमडेगा सदर अस्पताल की रिकार्ड के अनुसार पिछले 06 महीने में सिर्फ सदर अस्पताल में 135 सर्पदंश के केस आए हैं जिनमें से 11 लोगों की मृत्यु हुई है. दरअसल सिमडेगा के ग्रामीण इलाकों में अभी भी अंधविश्वास पूरी तरह हावी है. जिस कारण लोग सर्पदंश की घटना के बाद मरीज को अस्पताल लाने के बजाय उसका झाड़फूंक करवाते हैं जिसे इलाज में देर होती है और मरीजों की मौत हो जाती है.
 
इन आंकडों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां जहर का कहर कितना हावी है. ये तो वो मामले हैं जो अस्पताल पंहुचते हैं. यहां तो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति यह है कि जब लोगों को सांप डंसता है तो लोग पहले झाडफुंक करवाते हैं. सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्रों में ओझागुणी अपने सब्जबाग से लोगों के दिलो दिमाग पर इस तरह कब्जा जमा लेते हैं कि लोग झाडफुंक के बाद मृत हो जाने पर मरीज का पोस्टमार्टम तक नहीं कराना चाहते हैं. सूत्रों की माने तो ओझा गुणी इनके दिमाग में ये बात बैठा दिए हैं कि सांप ईश्वर के प्रकोप के कारण डंसता है. मौत होने पर शरीर में चीरा लगेगा तो मृतक की आत्मा को शांति नहीं मिलेगा.  यही कारण है कि लोग पोस्टमार्टम से भी दुर भागते हैं. पिछले कई केस ऐसे हीं सामने आए हैं जहां सर्पदंश से मृत लोगों का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस प्रशासन को लोगों की विरोध का भी सामना करना पडा है.
 
झाड़ फूंक के चक्कर में जब मामला बिगडता दिखता है तब हीं कुछ ग्रामीण अस्पताल आते हैं. इस चक्कर में कभी कभी पीड़ित को मौत भी हो जाती है और कई मामले सरकारी रिकार्ड में भी नहीं आते हैं. 
 
सिमडेगा जिला प्रशासन भी जिले में बढ़ते सर्पदंश और उसके कारण होने वाली मौत के मामलों से चिंता में है. डीसी सिमडेगा कंचन सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे जिले में झाड़फूंक करने वालों को चिन्हित कर करवाई करेंगे.
 
सर्पदंश की घटना के बाद लोग समय पर अस्पताल पंहुच जाएं तो शायद मृत्यु के आकंडो में कमी आ सके. लोगों से हमारी भी अपील है कि सर्पदंश का ईलाज झाडफुंक नहीं है. वे झाडफुंक के चक्कर में न फंसे समय रहते अस्पताल पंहुचे और अपनों की जान बचाएं.

 

 

 

 
अधिक खबरें
गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.

पोखरीकला कर्बला कमिटी गठित, आगामी मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:08 PM

मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.

चंदवा के अभिजीत प्लांट से चोरों के द्वारा चोरी कर भाग रहे स्क्रैप लोड़ पिकअप को प्रशासन ने किया जब्त
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:00 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े अभिजीत प्लांट के बाद अब अनगड़ा स्थित एस्सार पावर प्लांट से भी स्क्रैप की चोरी जोरो पर है. सूत्र बताते हैं कि संगठित चोर गिरोह के द्वारा विगत कुछ दिनों से सैकड़ों की संख्या में चोर गिरोह के लोगों द्वारा एस्सार प्लांट से स्क्रैप की चोरी की जा रही है.

भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव में मोहर्रम जुलूस का हुआ आयोजन, कई गांवों से लोग शामिल होकर किया अस्त्र शस्त्र का परिचालन
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:48 PM

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी डोम्बा के तत्वाधान में मंगलवार को इमाम हुसैन की सहादत में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित बाजार टांड़ में अक़ीदत मंदी भाईचारागी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर डोम्बा, नरौली,रायकेरा भड़गांव, डाडहा,सरगांव,अम्बोवा, डुडीया,नवाटोली आदि गाँव के खिलाड़ी बाजा गाजा के साथ डोम्बा गाँव के कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अस्त्र सशत्र का प्रदर्शन किया. जहा मुख्य अतिथि समाजसेवी किशोर साहू थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मोकिम अंसारी, सकीम अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.