न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः PM नरेंद्र मोदी 1 मार्च को एक बार फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. यहां वे धनबाद के सिंदरी में खाद्य कारखाना का हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर शहर में पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है, पूरा शहर मोदीमय नजर आ रहा है. जिधर नजर खुमाई जाए हर तरफ और जगर पर पीएम मोदी के स्वागत को लेकर बैनर और पोस्टर लगाए गए है.
पीएम को परोसे जाने वाले खान-पान की होगी जांच
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने और उसके बाद उन्हें परोसा जाने वाले खान-पान पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की निगाहें बनी हुई है. बता दें, धनबाद स्वास्थ्य विभाग फूड इंस्पेक्टर नहीं है. जिसके कारण उन्हें परोसा जाने वाले खान-पान की जांच के लिए राजधानी रांची से फूड इंस्पेक्टर की टीम धनबाद पहुंच रही है. हालांकि इस विषय पर सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन ने रांची स्वास्थ्य विभाग को एक पत्र भी लिखा है.
पिछले एक वर्ष से खाली है धनबाद में फूड इंस्पेक्टर का पद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक साल से धनबाद जिले में फूड इंस्पेक्टर नहीं है. पिछले ही साल 9 फरवरी को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने धनबाद फूड इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से धनबाद जिला में खाद्य सामग्रियों की सैंपल की जांच भी नहीं की जा रही है. इसपर बोकारो जिले से एक फूड इंस्पेकर की धनबाद में प्रतिनियुत्ति की गई. लेकिन प्रतिनिधि भी रद्द कर दी गई. जिसके बाद से जिला बिना फूड इंस्पेक्टर से चला आ रहा है.
जानकारी के लिए आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद जिले के सिंदरी में 1 मार्च 2024 को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का उद्घाटन करेंगे. वहीं पीएम मोदी के इस उद्घाटन के बाद जिला के इस जगह को एक बार फिर से औद्योगिक नगरी के तौर पर पहचान मिलेगी, पीएण मोदी के आगमन और उनके कार्यक्रम को लेकर सिंदरी में सभी प्रकार की सुविधाएं पूरी कर ली गई है. पूरा शहर मोदीमय हो गया है. शहर में चारों तरफ देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं. वहीं पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में लोगों को अधिक संख्या में आने की अपनी की जा रही है. इसे लेकर जनसंपर्क आंदोलन भी तेज कर दिए गए है.
सिंदरी कारखाना खुलने पर धनबाद वासियों में उत्साह
वहीं जिला के सिंदरी में सिंदरी कारखाना खुलने को लेकर जिला के लोगों ने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है. शहर के गली-मुहल्ले में लोगों के घरों तक पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें आमंत्रण दे रहे हैं जिसमें वे 1 मार्च को जिला के बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर आयोजित होने वाले विधानसभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की है.