न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई. इस बीच बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को मूल मंत्र दिए साथ ही उनसे कहा कि वे गैरजरूरी बयानों से बचें. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि सदन में आप जो भी बात रखें, जिस भी डिबेट में आप भाग लेने के लिए जाएं, उस डिबेट के बारे में सबसे पहले उस सब्जेक्ट के बार जानकारी होनी चाहिए, तथ्य होनी चाहिए और जो जनता से जुड़ा हुआ हो मुद्दा ही होनी चाहिए. बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखेंगे.
बता दें, दिल्ली में 2 जुलाई यानी कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) संसदीय दल की बैठक बुलाई थी. लोकसभा चुनाव के बाद और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने आज संसद के पहले सत्र के दौरान सत्तारूढ़ दल के सभी सांसदों को पहली बार संबोधित किया. सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक साढ़े 9 बजे संसद पुस्तकालय भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में आयोजित की गई.
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए बीजेपी और उसके सहयोगी दल के सभी सांसदों को आज की बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है और सभी सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है. इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में चर्चा चल रही हैं. आज पीएम मोदी दोनों सदनों में हो रही चर्चा का जवाब देंगे.
आपको बता दें, लोकसभा चुनाव 2014 के बाद बीजेपी को पहली बार हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अकेले पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी अपने एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार चला रही है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटों पर जीत हासिल की हैं जबकि 53 सीटें उनके सहयोगियों को मिली है.