न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: 15 सितंबर का दिन झारखंड के लिए बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार झारखंड आ रहे हैं. उनका यह दौरा कई महीनों में होने जा रहा है, जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. झारखंड बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री का आगमन झारखंड के लिए विकास की सौगात लेकर आने की उम्मीद है.
विकास की सौगात
प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन की सौगात के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त देने वाले हैं. इसके अलावा, कई विकासशील योजनाओं की सौगात झारखंड वासियों को देंगे.
बीजेपी में उत्साह
झारखंड बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन झारखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 1लाख 36 हजार करोड़ के बकाया राशि की मांग की है. बीजेपी ने कहा कि जो फंड केंद्र से राज्य की योजनाओं के लिए जारी होते हैं वह तो इनसे खर्च नहीं हो पता है उसका कोई हिसाब किताब नहीं है.
प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता
झारखंड बीजेपी ने कहा कि प्रधानमंत्री की झारखंड के प्रति प्रतिबद्धता शुरू से ही रही है. प्रधानमंत्री का आगमन जब भी होता है तो झारखंड के लिए खास होता है.