संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: मेदिनीनगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में गुरुवार को जिला प्रशासन की तरफ से संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. समारोह में शिक्षा,स्वास्थ्य,पोषण, कृषि,वित्तीय समावेशन,बुनियादी ढांचा,आजीविका और कौशल विकास जैसे कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया.इस दौरान सिविल सर्जन,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,बीडीओ हरिहरगंज,बीडीओ छत्तरपुर, बीडीओ तरहसी समेत मनरेगा व आवास कोऑर्डिनेटर,शिक्षा विभाग के कई बीआरपी,सीआरपी,कृषि विभाग के एटीएम,बीटीएम समेत अन्य को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि जुलाई से सितंबर 2024 तक जिले में नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन किया गया था जिसके तहत शिक्षा स्वास्थ्य, पोषण,कृषि,वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा,आजीविका और कौशल विकास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य किए गए थे.उन क्षेत्रों में जिले ने उल्लेखनीय प्रगति कर भारत सरकार और नीति आयोग के सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की,यह हमारे लिये गर्व का विषय है.इसी निमित आज इस कार्यक्रम के जरिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के प्रति प्रतिबद्ध सेवा भाव को मान्यता देने का एक विनम्र प्रयास किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त समीरा एस ने कहा कि इस तरह का कार्य रुकना नहीं चाहिये.उन्होंने कहा कि पलामू एक आकांक्षी जिला व हरिहरगंज आकांक्षी प्रखंड है जहां सूचकांकों पर कार्य किया जाता है.उन्होंने सभी से इसी तरह विकास की गति को बनाये रखने की अपील की.
इस अवसर पर उपायुक्त,उप विकास आयुक्त,एएसपी,सहायक समाहर्ता,सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी,डीआरडीए निदेशक,हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश पांडे,विश्रामपुर विधायक प्रतिनिधि धनंजय पासवान समेत विभिन्न पदाधिकारी सेविका व सहायिका उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: चक्रधरपुर में श्रमदान से युवाओं ने की 900 मीटर सड़क की मरम्मत, बरसात के दिनों में पैदल चलना भी था मुश्किल