आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिले के लिए यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि एक आदिवासी समाज, विशेष रूप से गोंड जनजाति से आने वाली प्रतिभाशाली छात्रा देवंती कुमारी ने MBBS की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 54वीं रैंक प्राप्त की है. उन्होंने न केवल जिले का, बल्कि पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है.
देवंती कुमारी जामबाहर गाँव की निवासी हैं. उनके पिता श्री लहरू प्रधान एक किसान हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद देवंती ने अपनी लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है. वे बचपन से ही प्रतिभाशाली थीं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से हुई, तत्पश्चात कोलेबिरा बागे कॉलेज से विज्ञान विषय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की, जिसमें उन्होंने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए.
डॉक्टर बनने की प्रबल इच्छा और कठिन परिश्रम के बलबूते देवंती ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की और अनुसूचित जनजाति श्रेणी में राज्य में 54वीं रैंक हासिल की. अब वे डॉक्टर बनने की दिशा में अग्रसर हैं.
देवंती कुमारी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है. उनके संघर्ष और सफलता की कहानी आने वाली पीढ़ियों को मेहनत और आत्मविश्वास का संदेश देती है. पूर्व मंत्री विमला प्रधान से आशीर्वाद लिया जो झारखंड प्रदेश गोंड़ आदिवासी महासभा की अध्यक्ष, भी है उन्होंने बेटी को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया तुम आगे बढ़ो पूरा समाज तुम्हारे साथ है.
यह भी पढ़ें: छिपादोहर थाना से सेवा निवृत्त चौकीदार को दी गई भावभीनी विदाई