Monday, Aug 11 2025 | Time 04:30 Hrs(IST)
बिहार


सीवान में पीएम मोदी की महागठबंधन के खिलाफ ललकार- बिहार का विकास करेगी तो सिर्फ NDA सरकार

अरबों की 22 योजनाओं के साथ दी वंदे भारत की सौगात
सीवान में पीएम मोदी की महागठबंधन के खिलाफ ललकार- बिहार का विकास करेगी तो सिर्फ NDA सरकार

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा  चुनाव की तैयारियों को हवा देने के लिए एक बार फिर बिहार दौरे पर आये. वैसे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीन राज्यों का तूफानी दौरा है. लेकिन बिहार का दौरा पीएम मोदी, भाजपा और एनडीए के लिए बेहद खास है.

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सीवान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया. जनसभा के मंच से पीएम ने बिहार को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास योजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही पीएम ने पटना से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी देकर रवाना किया. सीवान की जनसभा में मंच पर पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उपस्थित थे.




पीएम मोदी ने गिनायीं एनडीए सरकार की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा मंच से एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बता कि सरकार बिहार की ग्रामीण जनता और महिलाओं के लिए क्या-क्या कर रही है और किन-किन योजनाओं के तहत उन्हें कौन-कौन सी सौगात मिल चुकी हैं-


  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना तहत तकरीबन 53,666 लाभार्थियों को  पहली किस्त के रूप में 51,000 करोड़ रुपये.

  • 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं.

  • पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी.


लालू परिवार और महागठबंधन पर जमकर बरसे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी सीवान की जनसभा से राजद और लालू प्रसाद परिवार और महागठबंधन पर निशाना साधने से नहीं चूके. पीएम ने कहा कि बिहार में जब तक लालू प्रसाद रहे, यहां जंगल राज ही रहा. उनके राज में गरीबों को विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया. वंशवाद को बढ़ाने वाले लालू प्रसाद की पार्टी फिर से सत्ता में आने के सपने देख रही है. लेकिन उनके सपने पूरे नहीं होंगे. 

 

पीएम ने बिहार की जनता से आह्वान किया कि एनडीए की फिर से सरकार बनाइये, राज्य का विकास और भी तेजी से होगा. बिहार सम्भावनाओं से भरा राज्य है. जिस तरह से देश में गरीबी कम होती जा रही है, अर्थव्यवस्था में देश लगातार तरक्की करता जा रहा है, बिहार भी आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण और बड़ा रोल निभायेगा.बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है. उन्होंने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए कहा कि बिहार एक बार फिर देश की प्रगति में नेतृत्व करेगा.

 


 

अधिक खबरें
रक्सौल नगर परिषद की मुख्य पार्षद पद से हटाई गईं, उप मुख्य पार्षद की शिकायत पर हुई कार्रवाई
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 5:10 PM

रक्सौल नगर परिषद की मुख्य पार्षद धुरपति देवी को नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार ने तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है. विभाग ने 4 पेज का विस्तृत आदेश जारी किया है.धुरपति देवी पर गंभीर प्रशासनिक अनियमितताओं

छपरा में सोंधी नदी का बांध तीन दिनों से रिसाव के बाद टूटा , मरम्मती कार्य शुरू
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 4:58 PM

सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के अनवल पंचायत की सोंधी नदी का बांध तीन दिनों से रिसाव के बाद आखिरकार टूट गया है. बांध टूटने से लगभग कई बीघा धान की फसल प्रभावित हुई है. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना

पटना में आज ‘नो हॉर्न डे’, 2 अक्टूबर तक चलेगा शांति का विशेष अभियान
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 9:40 AM

पटना शहर में विभिन्न स्त्रोतों से उत्पन्न हो रहे ध्वनि प्रदुषण पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से बिहार राज्य प्रदुषण नियंत्रण पर्षद की ओर से हर रविवार को नो हॉर्न डे मनाया जाएगा. बोर्ड की ओर से शहरवासियों से अपील की गई

बिहार चुनाव से बाहर हुए 17 राजनीतिक दल, निर्वाचन आयोग ने किया पंजीकरण रद्द
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 1:20 AM

बिहार के 17 पंजीकृत और मान्यता प्राप्त राजनितिक दल (आरयूपीपी) को राजनितिक दलों की सूचि से भारत निर्वाचन आयोग ने हटा दिया हैं. शनिवार को चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक

पूर्णिया रेडलाइट एरिया पर पुलिस का छापा: नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू, 5 महिला दलाल समेत 14 गिरफ्तार
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 10:32 AM

पूर्णिया के हरदा बाजार में चल रहे रेडलाइट एरिया में नाबालिक लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवाया जाता था. पुलिस ने छापेमारी कर पटना, मुजफ्फरपुर और हरदा बाजार की तीन नाबालिक लड़कियों का रेस्क्यू किया और 5 महिला दलाल समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.