Tuesday, Jul 15 2025 | Time 02:36 Hrs(IST)
देश-विदेश


आदमपुर एयरबेस में गरजे PM Modi, कहा- हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे

आदमपुर एयरबेस में गरजे PM Modi, कहा- हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे और जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया. पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारत माता की जय' मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है. यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयरबेस और हमारे कई अन्य एयरबेसों पर कई बार हमला करने की कोशिश की. उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए.

 


 

हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से केवल एक ही बात गूंजती है- 'भारत माता की जय': पीएम मोदी 

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई ध्वनि के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है. जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है. जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से केवल एक ही बात गूंजती है- 'भारत माता की जय'. आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइलें - ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए. मैं देश के सभी वायुसैनिकों के नेतृत्व और भारतीय वायु सेना के प्रत्येक वायु योद्धा की हृदय से सराहना करता हूं. आपने वास्तव में शानदार काम किया है.

 

हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे: पीएम मोदी 

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है, जिस पर ये आतंकवादी निर्भर थे. पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की 'लक्ष्मण रेखा' अब बिल्कुल स्पष्ट है. अब अगर कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत उसका जवाब देगा - कड़ा जवाब. हमने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान, एयर स्ट्राइक के दौरान ये देखा. अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया नॉर्मल है. जैसा मैंने कल कहा, भारत ने तीन बातें तय की हैं. पहली, अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्त पर, अपने समय पर उसका जवाब देंगे. दूसरी, भारत किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा. तीसरी, हम आतंक को समर्थन देने वाली सरकार और आतंकी सरगनाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. दुनिया भी भारत के नए स्वरूप, उसकी नई व्यवस्था को समझकर आगे बढ़ रही है.

 

आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है. यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है. भारत बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि है. जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर मिटाया गया, तो हमने आतंकवादियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश. उन्होंने कहा कि आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार गिराया. आपने आतंकवाद के सभी बड़े अड्डों को नष्ट कर दिया. 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का हर पल भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता का प्रमाण है. इस दौरान हमारे सशस्त्र बलों का समन्वय वास्तव में शानदार रहा. चाहे वह सेना हो, नौसेना हो या वायु सेना - उनका समन्वय अद्भुत था. नौसेना ने समुद्र पर अपना प्रभुत्व दिखाया, सेना ने सीमा को मजबूत किया और भारतीय वायु सेना ने बचाव के साथ-साथ हमला भी किया. BSF और अन्य बलों ने शानदार क्षमताओं का प्रदर्शन किया. एकीकृत वायु और भूमि युद्ध प्रणाली ने अद्भुत काम किया. यह संयुक्तता है. यह भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता की एक मजबूत पहचान बन गई है.

 


 

 
अधिक खबरें
यात्रिगण कृपया ध्यान दें! कल से बदलेगा रेलवे का तत्काल टिकट बुकिंग का तरीका
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 5:06 PM

अगर आप आने वाले दिनों में रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. 15 जुलाई से रेलवे अपने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को बदल रहा है. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए जो नयी व्यवस्था दी है, उससे आपको आसानी से टिकट मिल सकेगा. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए OTP नियम शुरू किया है जिसकी शुरुआत

रहस्य बना हुआ है अहमदाबाद प्लैन क्रैश! एयर इंडिया सीईओ ने किया किसी भी तकनीकी खराबी से इनकार
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 4:12 PM

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान किन कारणों से क्रैश हुआ था, इसको लेकर जांच के बाद पहली रिपोर्ट तो आ गयी है, लेकिन यह गुत्थी अभी भी अनसुलझी है कि प्लेन आखिर क्रैश क्यों हुआ. प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आ जाने के बाद एयर इंडिया के सीईओ का भी बयान सामने आया है. अपने बयान में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन

तीन राज्यों के बदले राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नामों पर लगायी मुहर
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:26 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख के नये राज्यपालों के नाम पर अपनी मुहंर लगा दी है. लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता को बनाये गये हैं. ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी. मिश्रा (रिटायर्ड) ने इस्तीफा दे दिया था, इसीलिए उनके स्थान पर कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. दो अन्य राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की भी राष्ट्रपति

ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में नहीं मिला भाव, आखिर लालू यादव को किस बात का है डर?
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:10 PM

आखिर क्या वजह है कि तुरुप का इक्का साबित होने के बावजूद AIMIM प्रमुख ओवैसी को बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में इंट्री नहीं मिल पायी. इसकी वजह राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बताये जा रहे हैं. ओवैसी ने तो अपनी तरफ से बहुत कोशिश की और बिहार में उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने से महागठबंधन को क्या-क्या फायदा

अब समोसा-जलेबी पर भी दिखेगी सिगरेट जैसी वॉर्निंग, सरकार का नया प्लान
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 2:40 PM

जल्द ही आपको समोसा, जलेबी, बिस्किट और वड़ा पाव जैसे पसंदीदा नाश्तों के पास एक चेतावनी बोर्ड दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा कि इनमें कितना फैट और चीनी छिपा हैं. जी हां, तंबाकू उत्पादों की तरह अब जंक फूड को भी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा मानते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया हैं.