न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की यात्रा पर रवना होंगे. पीएम की यह यात्रा 2 जुलाई से शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर जाने वाले हैं. बता दें कि इस यात्रा के दौरान ब्राजील में पीएम 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री सबसे पहले घाना दौरे पर जायेंगे यहां वह राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस यात्रा में दोनों देशों के बीच आर्थिक, ऊर्जा एवं रक्षा सहयोग पर वार्ता होने वाली है।
इसके बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए निकल जायेंगे. जहां वहां के प्रधानमंत्री कमला प्रसाद से मिलेंगे और दोनों देश कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री का अगला पड़ाव अर्जेंटीना होगा. यहां की यात्रा भारत के लिए काफी अहम होने वाली है. राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ प्रधानमंत्री मोदी अन्य विषयों के साथ तेल, गैस, नवीकरणीय ऊर्जा पर विशेष चर्चा करने वाले हैं. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच लिथियम खनिज पर विशेष चर्चा होगी. भारत अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चीन पर निर्भर है, लेकिन भारत चीन पर से निर्भरता को खत्म करना चाहता है. अर्जेन्टीना में लिथियम का विशाल भंडार है जो भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
इसके बाद ब्राजील में पीएम BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ पीएम की द्विपक्षीय बैठक भी होगी. इस बार BRICS सम्मेलन में कई अहम मुद्दे भी उठने वाले हैं. जिनमें शांति और सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जलवायु, आदि प्रमुख वैश्विक मुद्द हैं, जिन पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस बार के BRICS सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भाग नहीं लेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का समापन नाबीमिया दौरे के साथ होगा.