आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र कोडरमा के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. अब तक जो लोग अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा दवाओं पर खर्च कर दिया करते थे, अब उन्हें बचत हो रही है. पिछले दो सालों से कोडरमा के सदर अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र में जेनेरिक दवा खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
कोडरमा सदर अस्पताल में संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाई भी उपलब्ध है. पिछले दो सालों से दवा की इस सस्ती दुकान से लोग अपने जरूरत के हिसाब से काफी कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे लोगों को आर्थिक रूप से बचत भी हो रही है. शुगर, बीपी और किडनी समेत अन्य बीमारियों के इलाज से जुड़े दवा यहां भरपूर मात्रा में उपलब्ध है.
इलाज पर होने वाले महंगे खर्चे से लोगों को राहत देने के लिए आयुष्मान योजना चलाई गई और अब दवाओं पर होने वाले खर्च को काफी कम करने के लिए खोला गया जन औषधि केंद्र कारगर साबित हो रहा है. लोग बताते हैं की स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च अब नहीं के बराबर रह गया है.
दवा की सस्ती दुकान में महंगी से महंगी दवाइयां 90 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक कम कीमत पर मिलती है. ब्रांडेड दवाइयां में विभिन्न तरह के कमीशन जुड़े होते हैं, लेकिन जेनेरिक दवाइयां सीधे जन औषधि केंद्र तक पहुंचता है, जिसके कारण इसकी कीमत काफी कम होती है और स्वास्थ्य को उतना ही फायदा पहुंचता है जितना ब्रांडेड दवाएं. जिले के चिकित्सक भी अब मरीजों को दिए जाने वाले चिकित्सकीय परामर्श में जेनेरिक दवाइयां लेने की सलाह देते हैं. जन औषधि केंद्र के संचालक भी बताते हैं कि गंभीर से गंभीर बीमारियों के मरीज जेनेरिक दवा खाकर लोग स्वस्थ हो रहे हैं. लोगों का भरोसा भी जन औषधि केंद्र के प्रति बढ़ता जा रहा है.
कहते हैं बीमारियां हालात देखकर नहीं आती. आज से पहले तक लोग बीमारी पर होने वाले खर्चे से परेशान रहा करते थे, लेकिन अब जहां आयुष्मान योजना के जरिए इलाज निशुल्क हो रहा है, वही जन औषधि केंद्र के माध्यम से महंगी दवा भी लोगों को कम से कम कीमत पर मिल रही है.