Friday, May 2 2025 | Time 07:31 Hrs(IST)
  • 800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
  • 800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदला रहेगा मौसम का मिजाज! बारिश, वज्रपात तेज हवाओं ने बढ़ाई हलचल, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड


बिजली,पानी,सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं वंचित हैं महिषापाथर के लोग

बिजली,पानी,सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं वंचित हैं महिषापाथर के लोग

केसरीनाथ यादव/न्यूज11 भारत 


दुमका/डेस्क: मसलिया प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अजीबोग़रीब मामला प्रखंड में आ रही है. मानो सदियों से पानी की आस में प्यासे गंगोत्री तट पर बैठे है, फिर भी उनका कंठ सूखा है. मामला प्रखंड क्षेत्र के रांगा पंचायत के महिषापाथर गांव से आ रही है. यहा निवास करने वाले चौदह परिवार के लगभग अस्सी  सदस्य इन दिनों बिजली,पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यहा ताज्जुक की बात यह है कि प्रखंड कार्यालय से आठ सौ मीटर व थाना से पांच सौ मीटर,बिजली सबस्टेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया से महज एक किलोमीटर दूर स्थित है. 

 

ग्रामीण महिषापाथरा  परिमल राय,भूपति राय, लखपति राय, रामेश्वर राय ,अमृत राय, धनेश्वर राय, सीपोती राय, धीरेंद्र राय, तुलसी देवी ,कौशल्या देवी, संध्या देवी, सुधा देवी ,निशा देवी आदि ने बताया की हमारी समस्याओं को सुनने वाले कोई नहीं है. पगडंडी से हुते  हुए चुनाव के समय कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ता ही आते हैं. रात में कोई घटना हो जाने के बाद पुलिस तक नही आती है. आजतक कोई प्रशासनिक अधिकारी नही आये है. क्योंकि महिषापाथर गांव आने के लिए पैदल पगडंडी से होते हुए आना पड़ेगा.

 

गांव के मुहाने स्थित एक दस केवी का  ट्रांसफार्मर  बिजली विभाग की ओर से लगवाई गई है लेकिन आधी आबादी के घरों में बिजली नही जल रही है. जिन घरों में बिजली जलती है उसके लिए पहले  ट्रांसफार्मर में बांस से मारने के पश्चात ही गांवो में बिजली जलती है. सड़क विहीन यह टोला वर्षा काल में टापू में तब्दील होकर रह जाती है. गांव से बाजार जाने के लिए जंगल झाड़ी, नहर आदि लगभग तीन सौ मीटर पखडंडी को पर करने के बाद  दुमाक नाला सड़क मिलती है. बर्षा काल मे यहा के लोग महीना भर के राशन व अन्य रोजमर्रा की समान एक बार मे लगते है. सड़क नही रहने से अस्सी प्रतिशत बच्चे पढ़ाई छोड़ दिये हैं. 

 

गांव में चापानल खारब और जलमीनार नही रहने से पुरखों की बनाई जर्जर कूप की अशुद्ध पानी से प्यास बुझाने को विवश है ग्रामीण. जिससे आये दिन कोई न कोई बीमार पड़ रहे हैं. सरकार की ओर से प्रतेक घरों तक शुद्ध पेयजल पहुचाने के लिए पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है. उक्त ग्रामीणों सरकार से बिजली,पानी,सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं की मांग किया है. इस संबंध में बीडीओ अजफर हसनैन से पूछे जाने पर बताया कि इसकी जानकारी नही है. जरूरत पड़ी तो स्वयं जाऊँगा. यदि इस प्रकार की समस्या है तो मंगलवार को लगाने वाली साप्ताहिक जानता दरबार में ग्रामीण आवेदन दे निश्चित रूप से समाधान किया जाएगा.

 


 
अधिक खबरें
नक्सल के बाद अब झारखंड में Splinter Groups पर नकेल की तैयारी, झारखंड पुलिस की ये है रणनीति
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 8:02 PM

झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने आज पुलिस मुख्यालय सभागार में नक्सल उन्मूलन संबंधित मुद्दों पर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में विशेष तौर पर लथर, हजारीबाग, चाईबासा, लोहरदगा और पलामू के नक्सली परिदृश्य से संबंधित पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपाल की व्यापक रूप से चर्चा की गई. एवं अन्य माओवादी, उग्रवादी संगठन, स्प्लिन्टर ग्रुप का सम्पुर्ण रूप से उन्मूलन हेतु DGP ने वंचित कार्रवाई करने कई निर्देश दिए.

कडरू अनाज गोदाम से हो रही अनाज की कालाबाजारी, 400 बोरी चावल को बाजार समिति में बेचने की कोशिश, जानकी ट्रेडर्स पर मुकदमा दर्ज
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 6:40 PM

राजधानी रांची के कडरू अनाज गोदाम से अनाज की कालाबाजारी की खबर सामने आई है. जहां 400 बोरी चावल को बाजार समिति में बेचने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में जानकी ट्रेडर्स पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि जानकी ट्रेडर्स मालिक ज्ञानदेव प्रसाद है. इस मामले में कडरू अनाज गोदाम के एजीएम की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.

रांची के ओरमांझी में जेवर दुकान में चार अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूट, लाखों का सोना ले उड़े अपराधी
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 5:46 PM

रांची के ओरमांझी में जेवर दुकान में हथियार के बल पर लूट की घटना को चार अपराधियों ने अंजाम दिया है. बता दें कि यह लूट की घटना ओरमांझी ब्लॉक स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में हुई है. अपराधियों ने दुकान से लाखों का सोना लूटा. लूट के दौरान अपराधियों ने दुकानदार सुधीर कुमार सोनी ओ घायल भी किया. इसे लेकर ओरमांझी पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची है. चारों अपराधियों की नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी गई है.

8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीड राइटर इरशाद अख्तर की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, 2 मई को कोर्ट सुनाएगी फैसला
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 5:21 PM

8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद अख्तर की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो व्हुकी है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित रखा है. इस मामले में कोर्ट शुक्रवार 2 मई को फैसला सुनाएगी. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद से इरशाद अख्तर जेल में बंद है. उसने 17 अप्रैल को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी. 9 मई 2024 को इरशाद अख्तर , कोलकाता निबंधन कार्यालय के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत एक दर्जन से अधिक को ईडी ने आरोपी बनाया है. ईडी ने 30 मार्च 2024 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी की दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट संज्ञान ले चुका है.

रिम्स में प्रमोट हुए डॉक्टरों ने ने किया प्रोटेस्ट, कहा- आशंका है कि विभाग प्रमोशन पर लगा सकता है स्टे
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 4:14 PM

रिम्स में प्रमोट हुए डॉक्टरों ने प्रोटेस्ट किया है. उन्हें आशंका है कि विभाग उनकी प्रोन्नति पर स्टे ऑर्डर लगवा सकता है. ऐसे में अगर उनका प्रमोशन राद्द्किया जाता है तो डॉक्टर इस मामले में कोर्ट का रुख कर सकते है. डॉक्टरों ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी मिलने की योजना बना रहे हैं. डॉक्टरों का दावा है कि उन्हें मिली प्रोन्नति पूरी तरह नियमों के तहत हुई है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि वे अपने हक की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे.