न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: फिनटेक कंपनी फोनपे ने आज अपने प्लेटफॉर्म पर 6 नई कैटेगरी में प्रोडक्ट लॉन्च किए है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अब फोनपे यूजर फोनपे के माध्यम से आसानी से म्यूचुअल फंड लोन (Mutual Fund Loan), गोल्ड लोन (Gold Loan), बाइक लोन (Bike Loan), कार लोन (Car Loan), होम लोन (Home Loan) और एजुकेशन लोन (Education Loan) ले सकते है.
इन कंपनियों के साथ भागीदारी
कंपनी की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक, फोनपे ने बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और टाटा कैपिटल, एलएंडटी फाइनेंस, हीरो फिनकॉर्प, मुथूट फिनकॉर्प, डीएमआई हाउसिंग फाइनेंस, होम फर्स्ट फाइनेंस, रुपे, वोल्ट मनी और ग्रेडराइट जैसी फिनटेक फर्मों के साथ साझेदारी की है. वर्तमान में, फोनपे के 15 साझेदार है. फोनपे का लक्ष्य अगली क्वार्टर में 25 भागीदार बनाना है.