न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तान के लाहौर में हाल ही में एक पालतू शेर ने आतंक का माहौल बना दिया. शेर कैद से भागकर सड़कों पर आ गया, जिससे कई लोग घायल हो गए और उसने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग शेर के डर से इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं.
बता दें कि घटना लाहौर के एक रिहायशी इलाके की हैं. जहां कुछ दिन पहले ही एक शेर ने अपनी बाउंड्री को पार करते हुए बाहर निकल आया और उसके बाद वह बेकाबू होकर लोगों पर हमला करने लगा. इस घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें शेर एक महिला पर अचानक हमला करते हुए दिखाई दे रहा है, जो शॉपिंग बैग ले जा रही थी.
पुलिस के अनुसार, शेर ने महिला के बच्चों पर भी हमला कर दिया. इस घटना में एक चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि बच्चों के पिता का आरोप है कि जब शेर ने हमला किया, तब उसका मालिक शोर सुनकर बाहर आया, लेकिन उसने हमले को रोकने की बजाय केवल मजे लिए और किसी भी प्रकार की मदद नहीं की.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही, अधिकारियों ने 11 महीने के शेर को भी जब्त कर लिया है और उसे वन अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है.