न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सावन का महीना भगवान शंकर को अतिप्रिय है. सावन को श्रावण महीना भी कहा जाता है. इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से होकर 9 अगस्त तक रहेगा. इस पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि इस माह में भगवान शंकर की विधिपूर्वक पूजा और सोमवार व्रत करने से अक्षय फल की प्राप्ति का विश्वास है. भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति को उसकी इच्छित फल की प्राप्ति होती है, साथ ही संतान सुख और जीवन में समृद्धि भी मिलती है. कुछ भक्त 16 सोमवार का व्रत भी रखते हैं, जिसकी शुरुआत सावन के पहले सोमवार से होती है. इस माह में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी उपासना की जाती है, और प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत का आयोजन किया जाता है. आइए, जानते हैं सावन का पहला सोमवार कब पड़ेगा और सावन सोमवार व्रत लिस्ट और इसके धार्मिक महत्व के बारे में...
इस बार चार सोमवार को रखा जायेगा व्रत
इस महीने में पड़ने वाले सोमवार व्रतों का भी विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि सावन महीने में भगवान शंकर व सोमवार व्रत करने से मनोकामना पूरी होती है. इस साल सावन में चार सोमवार व्रत पड़ेंगे. सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई को होगा, जबकि सावन का आखिरी सोमवार व्रत 4अगस्त को होगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सावन के हर सोमवार खास रहने वाले हैं. सावन के हर सोमवार को शुभ संयोग बन रहे हैं.
पहला सावन सोमवार व्रत: 14 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार व्रत: 21 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार व्रत: 28 जुलाई
चौथा सावन सोमवार व्रत: 4 अगस्त
इस साल सावन में चार मंगला गौरी व्रत होंगे. पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई को है और आखिरी मंगला गौरी व्रत 5 अगस्त को होगा.
पहला मंगला गौरी व्रत: 15 जुलाई
दूसरा मंगला गौरी व्रत: 22 जुलाई
तीसरा मंगला गौरी व्रत: 29 जुलाई
चौथा मंगला गौरी व्रत: 5 अगस्त
जानें कब हैं शिवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई 2025 को सुबह 04 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी और यह 24 जुलाई 2025 को सुबह 02 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी. सावन शिवरात्रि के अवसर पर निशिता काल, अर्थात् अर्धरात्रि में पूजा करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. इस कारण, सावन शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई 2025, बुधवार को मनाया जाएगा.
सावन महीने का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हिंदुओं के लिए सावन का महीना बेहद खास होता है. क्योंकि इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता हैं जो व्यक्ति पूरे सावन शिव की सच्चे मन से भक्ति करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही हों या जिनका विवाह नहीं हो पा रहा है उन्हें सावन सोमवार के व्रत करना चाहिए.