न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में ऐसे कई देशों की परंपराएं और रीति-रिवाज है जो उनके अल्वा बाकी के लोगों को अजीब लग सकती हैं. ऐसा ही एक अनोखा फेस्टिवल मध्य अमेरिका के छोटे से देश El Salvador के Njapa शहर में मनाया जाता हैं. यह फेस्टिवल हर साल 31 अगस्त को खेला जाता हैं. हां, सही देखा अपने यह फेस्टिवल मनाया नहीं बल्कि खेला जाता हैं. इसे 'Fireball Festival' कहा जाता है, जहां दो टीमें एक-दूसरे पर आग के गोले फेंकती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह फेस्टिवल
सोशल मीडिया पर इस फेस्टिवल से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं. यह तस्वीरें 31 अगस्त की रात की है, जब जलते हुए आग के गोले आसमान में लहराते नजर आ रहे थे. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चेहरे पर लोग मास्क लगाए हुए लोग इस खतरनाक फेस्टिवल में भाग ले रहे हैं. सड़कों पर खड़े हजारों लोग चीखते-चिल्लाते हुए इस फेस्टिवल का आनंद उठा रहे थे.
आखिर क्यों मनाया जाता है 'Fireball Festival'?
जानकारी के मुताबिक यह फेस्टिवल 1658 में हुए एक भीषण ज्वालामुखी विस्फोट की याद में मनाया जाता है, जिसने Njapa के लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. यह परंपरा 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है, जिसमें सैकड़ो लोग दो टीमों में बंटकर जलते हुए गोले एक-दूसरे पर फेंकते हैं.
आग का रोमांचक खेल
Njapa का 'Fireball Festival' दुनिया का सबसे खतरनाक फेस्टिवल हैं. यह सिर्फ रोमांच से भरा खेल नहीं बल्कि यहां के लोगों के लिए अपनी विरासत और संस्कृति को मनाने का तरीका भी हैं. अगर Adventure का असली मजा लेना चाहते है, तो इस खतरनाक Festival को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.