Friday, Jul 18 2025 | Time 09:05 Hrs(IST)
  • बज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, खेत में कर रही थी धान रोपाई
  • हजारीबाग के चिंतपूर्णी प्लांट में जोरदार धमाका, मजदूरों और गग्रामीणों में दहशत का माहौल
  • झारखंड में मेट्रो रेल का सपना हो सकता है पूरा, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
  • Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! पलामू, खूंटी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
झारखंड


Bronze Village of Jharkhand: इस गांव के लोग नींद कुर्बान कर रातभर बनाते है कांस्य के बर्तन, आखिर क्या है इनकी मजबूरी

Bronze Village of Jharkhand: इस गांव के लोग नींद कुर्बान कर रातभर बनाते है कांस्य के बर्तन, आखिर क्या है इनकी मजबूरी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: आज के जमाने में अक्सर लोग कांस्य के बर्तन का उपयोग पूजा अर्चना के लिए करते है. ऐसा मन जाता है  कि कांस्य के बर्तन में पानी रखने के बाद इसे पीने से कई सारी बीमारियां ठीक हो जाती है. आज भी कांस्य के बर्तनों का बहुत महत्व होता है. लेकिन आपको पता है कि इन बर्तनों को बनाने के लिए कितनी मेहनत लगती है. आइए आपको हम इन बर्तनों के निर्माण और निर्माण करने वाले लोगों के बारे में बताते है. 

 

कहां है ये गांव?

झारखंड राज्य में के ऐसा गांव है, जिसे ब्रॉनज़ विलेज ऑफ झारखंड कहा जाता है. जब पूरी दुनिया रात में चैन की नींद सोती है, तब इस गांव के लोग कांस्य के बर्तन बनाते है. यहां के लोगों का कहना है कि रात में कांस्य का बर्तन बनाना उनकी मजबूरी है. राजधानी रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर खूंटी जिले में जरियागढ़ गांव में रहने वाले लोग रात में  जागकर अपने पेट की आग बुझाने के लिए गरम भट्टी की आग सुलगाते है. वह रातब्भर जागकर कांस्य के बर्तन बनाते है. इस गांव के तक़रीबन 80 प्रतिशत लोग कांस्य के बर्तन बनाने का का करते है. यहां के लोगों का कहना है कि वह यह काम मजबूरी में करते है. 

 

रात में ही क्यों बनाते है बर्तन?

यहां के लोगों का कहना है कि वह रात के वक़्त ही केवल कांस्य के बर्तन का निर्माण कर सकते ह. ऐसा इसलिए क्योंकि रात के वक़्त ही भट्ठी की तपिश और उसकी लाली से धातु के तैयार होने के संकेत मिलते है. यह चीज़ दिन में होना संभव नहीं है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस गांव के लोगों के पास तापमान मापने का कोई उपकरण नहीं है. इस्लियेअ रात के वक़्त धातु की लाली से वह पता लगते  है कि उसेपीत्कर बर्तन बनाया जा सकता है की नहीं. 

 

मिली जानकारी के अनुसार, इस गांव में करीब 300 परिवार रहते है. इनमे से करीब 200 परिवार कांस्य के बर्तन के निर्माण का काम करते है. गांव के लोगों का कहना है कि उनके समाज यानी आदिवासी समाज के बेटियों की शादी में कांस्य के बर्तन ही दिए जाते है. यहां के बर्तन छतीसगढ़ और ओडिशा राज्य में भी सप्लाई होते है. ऐसे में यहां के कांस्य के बर्तन की बिक्री काफी अधिक होती है. 

 


 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! पलामू, खूंटी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 6:20 AM

झारखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आसमान से बरसती बारिश ने कई जिलों में जनजीवन प्रभावित कर दिया हैं. खासकर पलामू, जहां बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई हैं. बारिश का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना नहीं हैं.

मंढरा कुंभकार टोला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से राधि देवी को सहायिका के पद पर चयनित किया गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:54 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मंढरा कुंभकार टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 M के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक,

लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:53 PM

झारखंड सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

मैकूढा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से रूपा कुमारी को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:42 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मैकूढा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक , सेविका प्रेमलता कुमारी ,एएनएम मलोती महतो,प्रधान

रेल पटरी के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, शिवबाबूडीह गांव का था निवासी
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:36 PM

अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप रेल पटरी के समीप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह गांव निवासी राजकुमार दास का 22 वर्षीय पुत्र चांद बाबू दास के रूप में की गई है. बताया कि शिवबाबूडीह