विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद के जपला रेलवे स्टेशन के सामने शिवपुरी कालोनी में एक सप्ताह से लोग अंधेरे में रहने को विवश है. बिजली की तार नही जोड़े जाने पर लोगो ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि पूर्व में वाहन के टक्कर से बिजली का पोल टूट गया था बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से बिजली के नया पोल को खड़ा किया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग तार को नहीं जोड़ रही है. बिजली मिस्त्री आकर घूमकर चले जा रहे है. पोल जहां पर स्थित है सड़क किनारे मुड़ान पर एक मकान है, उनके द्वारा बिजली के तार जोड़ने में रुकावट पैदा किया जा रहा है. जब कि तार जोड़ने पर उनका बाउंड्री में जा भी नही रहा है, इसकी सूचना पर स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच कर लोगों को तार जोड़वाने का आश्वासन देकर शांत कराया.
वहीं बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ व जेई को बोला गया है कि क्या समस्या है वहां पर जाकर देख लेंगे और समस्या का समाधान करेंगे.