संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पलामू जिले के लेस्लीगंज स्थित प्रतिमा स्थल पर पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई. यह कार्यक्रम लोजपा (रामविलास) के पलामू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
रामविलास पासवान के योगदान को किया गया याद
जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर रामविलास पासवान के जीवन और उनके देश के प्रति योगदान को विस्तार से बताया. उन्होंने उल्लेख किया कि पासवान जी जेपी आंदोलन में सक्रिय भागीदार रहे और उन्होंने लोकसभा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करवाने में अहम भूमिका निभाई. सिंह ने पासवान को देश के गरीब, दलित, शोषित और पीड़ितों का मसीहा बताया. उन्होंने उन्हें एक ईमानदार नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने देश और बिहार के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता.
सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि रामविलास पासवान का स्वभाव सरल था. उन्होंने पांच दशकों से अधिक अपना जीवन समाज के गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए समर्पित किया. उन्होंने छह प्रधानमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री के तौर पर महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारी संभाली और जनहित में कई अहम फैसले लिए.
"भारत रत्न" से सम्मानित करने की मांग
राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रामविलास पासवान नौ बार लोकसभा सदस्य रहे और दो बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम सबसे अधिक मतों से जीतने वाले सांसद के तौर पर दर्ज किया गया. अपने अंतिम दिनों में उन्होंने राज्यसभा सांसद के तौर पर भी एक अमिट छाप छोड़ी. उनके देश निर्माण और भारतीय राजनीति में दिए गए योगदान को देखते हुए, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने केंद्र सरकार से उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान
"भारत रत्न" से सम्मानित करने की मांग की.
जयंती समारोह में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेइस जयंती कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी, भारत कुमार द्विवेदी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पलामू उपाध्यक्ष रमाकांत दुबे, प्रधान महासचिव विवेक कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष शशांक सुमन, एवं अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: हिंदी विरोध ने ठाकरे बंधुओं को लाया करीब. 'मराठी एकता' रैली में 20 वर्षों के बाद दिखे एक मंच पर