संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: हर साल की तरह इस बार भी,देवघर स्थित बाबा नगरी में कांवरियों की सेवा के लिए माता हीरामणि देवी सेवा शिविर के सेवादारों की टीम को पलामू से रवाना किया गया,इस वर्ष यह सेवा शिविर का 25वां आयोजन है,जो एक 'सिल्वर जुबली' (रजत जयंती) के रूप में मनाया जा रहा है.
गणमान्य व्यक्तियों ने सेवा दल को दी विदाई
आज स्थानीय सुदना आवास से माता हीरामणि निःशुल्क काँवरिया सेवा शिविर के 160 सेवा दल का टिम देवघर में आयोजित शिविर के लिए प्रस्थान किए! डाल्टनगंज के माननीय विधायक आलोक चौरसिया,प्रथम मेयर श्रीमती अरुणा शंकर जी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन श्री सुरेंद्र सिंह जी,JMM के ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा जी भाजपा ज़िला अध्यक्ष अमित तिवारी जी,विनोद सिंह,दुर्गा जौहरी,रूपा सिंह,मंजू गुप्ता,लवली गुप्ता जी,बिभाकर पाण्डे जी,डॉक्टर नारायण चन्द अग्रवाल जी ,प्रभात अग्रवाल जी अविनाश देव जी पलामू एसपी रिश्मा रमाशेन,DSP मणिभूषण प्रसाद,शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार जी के साथ सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में झंडा दिखाकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ टीम की कारवां को रवाना किया गया इस पुनीत अवसर पर उपस्थित सभी महानुभावों का माता हीरामणि देवी सेवा टीम की ओर से आभार एवं अभिनंदन प्रकट करता हूं साथ ही साथ बाबा भोले से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोगों पर आशीर्वाद सदैव बना रहे!
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने इस कार्य को "बहुत ही पुनीत" बताया,उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा करना सौभाग्य की बात होती है और इस तरह सेवादारों को यहां से रवाना करना बेहद खुशी का पल है,विधायक आलोक चौरसिया ने भी माता हीरामणि देवी सेवा शिविर के कार्य की सराहना करते हुए इसे "बहुत ही सराहनीय कार्य" बताया,उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी ये लोग भक्ति भाव से सभी कांवरियों की सेवा करते हैं.
25वीं वर्षगांठ पर विशेष आयोजन और कांवरियों से अपील
माता हीरामणि देवी सेवा शिविर के एक सदस्य प्रमोद अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस बार वे अपनी 25वीं वर्षगांठ (सिल्वर जुबली) मना रहे हैं,उन्होंने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी देवघर में कांवरियों के लिए वाहन सेवा के साथ-साथ चिकित्सा (मेडिकल) सहायता और भंडारे सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं,प्रमोद अग्रवाल ने सभी कांवरियों से अपील की है कि वे एक बार सेवा शिविर में आकर उन्हें सेवा करने का मौका दें. यह पहल कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएँ प्रदान कर उनकी यात्रा को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
यह भी पढ़ें: जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की 11वीं कक्षा की बच्ची का ब्रेन में ब्लड जम जाने की वजह से कटक में मौत