कटकमदाग प्रखंड में ठेका लेने के बाद संवेदक लापता, JE से दूसरे ठेकेदार को कार्य आवंटित करने की मांग
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिले में नल, जल योजना असफल होने लगा है. कई गांव में कनेक्शन तो पहुंच गया है, लेकिन नल में पानी नहीं आ रहा है. कुछ गांव में अब तक कनेक्शन ही नहीं पहुंचा है, लेकिन विभाग हर गांव में कनेक्शन पहुंचाने का दावा करने लगा है. कटकमदाग प्रखंड के रेवाली गांव में एक भी घर में नल नहीं लगा है. वहीं मसरतु, महुदर, पसई आदि गांवों में नल तो लगा दिए गए हैं मगर घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है, जिनके घरों में कनेक्शन लगा है. इससे साफ जाहिर होता है कि नल, जल योजना को लेकर ठेकेदार गंभीर नहीं है.
धरातल पर नल तो लगा दिया है, लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इसी तरह नल का पाइप बिछाने के लिये कई जगहों पर गड्ढा खोदा गया है. उन गड्ढों को अभी तक भरा नहीं गया है. इसके कारण ग्रामीणों को अवागमन में परेशानी हो रही है. लगातार इसको लेकर शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि नल, जल योजना के तहत कार्य करने वाले ठेकेदार ने खानापूर्ति की है. सही से कनेक्शन नहीं लगाया है. अपने मुताबिक जहां मन वहां पर कनेक्शन किया गया है.
कई जगह पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है. अधिकतर घरों में कनेक्शन तक नहीं लगा है. कटकमदाग प्रखंड के रेवाली गांव में लगभग पांच हजार से अधिक की आबादी है, बावजूद इसके इस गांव से पाइप लाइन ही नहीं बिछाया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक पेयजल और स्वच्छता विभाग ने किसी रंजू देवी नामक ठेकेदार को इस गांव में पाइप लाइन बिछाने और घरों में नल का कनेक्शन देने की संविदा दी है, मगर संविदा लेने के बाद से ही ठेकेदार फरार है. ग्रामीणों ने कटकमडाग के JE को पत्र लिखकर दूसरे ठेकेदार को कार्य आवंटित करने का अनुरोध किया है ताकि उनके गांव में भी नल जल का कनेक्शन मिल सके.