Sunday, Jul 13 2025 | Time 05:14 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में पुलिसिया कार्यशैली पर लोगों की उठ रही उंगलियां, ताबड़तोड़ वारदात से सहमे लोग

20 दिनों के अंदर गोली कांड की एक और चाकू बाजी की तीन घटनाओं ने पुलिस की उड़ाई नींद
हजारीबाग में पुलिसिया कार्यशैली पर लोगों की उठ रही उंगलियां, ताबड़तोड़ वारदात से सहमे लोग

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: एक महीने के भीतर गोली कांड की एक और चाकूबाजी तीन घटनाओं ने इचाक पुलिस की नींद उड़ा दी है. मानो पुलिस पस्त तो अपराधी मस्त के तर्ज पर घटनाओं को अंजाम देने लगे है. 20 दिनों के अंदर घटित घटनाओं पर नजर डालें तो, आठ अक्टूबर की रात चंदा में जुआ अड्डा लूटने आए लुटेरों ने अड्डा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दो जुआरियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. 

अपराधियों के गोलीबारी में उसी गांव के शंकर प्रसाद मेहता को पेट में दो गोली लगी थी. जबकि अरुण मेहता को जांघ में एक गोली लगी थी. गंभीर रूप से घायल शंकर का इलाज रांची में जबकि अरुण का इलाज हजारीबाग में चल ही रहा था और पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सोच ही रही थी. 

 

इसी बीच नौ अक्टूबर की रात गिरही गांव के बंद क्रेशर के पास बर्थडे मना रहे युवकों के बीच हुई, चाकू बाजी में आलोक कुमार नामक युवक को साथियों ने ही चाकू से वार कर घायल कर दिया था. घायल आलोक के पीठ में चार टांका लगा था. मामले में आलोक कुमार ने इचाक थाना में आवेदन देकर अपने चार-पांच दोस्तों पर कार्रवाई की मांग किया था जिसकी गुत्थी पुलिस सुलझा पाती इससे पूर्व 20 अक्टूबर को असिया जुआ अड्डा के पास बकाया पैसा मांगने पर चाचा ने भतीजे राहुल कुमार मेहता के पेट में चाकू भोंककर मौत के घाट उतार दिया था. 

 

पुलिस ने घटना को अंजाम देने के आरोपी राहुल के चाचा अखिलेश कुमार मेहता उर्फ लांगवा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था. जिसके बाद 27, 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि को पांच बदमाशों ने बोंगा के बंद क्रेशर मंडी में चल रहे जुआ अड्डा से पैसा जीतकर घर जा रहे संजय प्रसाद मेहता को रास्ते में रोक कर पीठ में चाकू भोंक कर रुपए वे लूट लिए और उसे जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गए. हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी और घायल के परिजन गुपचुप तरीके से रांची के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में घायल संजय का इलाज कर रहे हैं. 

 

अपराधियों के बढ़ते हौसले से इचाक क्षेत्र के लोग भयभीत हैं लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में इचाक थाना को 16 पुलिस नि ऑफिसर मिला है जो इचाक थाना के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है इस पर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहे और अपराधी एक से बढ़कर एक घटनाओं को अंजाम देते चले जाएं तो पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठाना लाजिमी है.
अधिक खबरें
धार्मिक झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद को राष्ट्रीय ध्वज ने किया खत्म
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:30 AM

धार्मिक झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद को राष्ट्रीय ध्वज ने खत्म किया. पिछले तीन दिन से केरेडारी के बेलतु गांव में दो धार्मिक झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद को पंचायत के मुखिया और बुजुर्ग की सूझ-बूझ से सलटा लिया गया हैं. दोनों समुदाय अपना-अपना झंडा व कर्बला जाने के रास्ते लगाए गए बेरिकेटिंग भी हटा लिए है. जिस स्थल पर दो धार्मिक झंडे लगाए गए थे अब वहां राष्टीय ध्वज लहरा दिया गया हैं.

अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब, नकली रैपर बरामद
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 7:50 AM

गोरहर थाना अंतर्गत ग्राम-बंडासिंगा (तेलीटोला) से भारी मात्रा में नकली शराब और नकली रैपर बरामद किया गया हैं. गुप्त सूचना के आधार पर गोरहर थाना क्षेत्र के नदियापार (बंडासिंगा) के एक घर में भारी मात्रा में अवैध एवं नकली शराब नकली रेपर का भंडारण किया गया

ईडी की छापेमारी जारी: रांची, हजारीबाग और बड़कागांव के आठ से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 5:56 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को झारखंड के रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आठ से अधिक ठिकानों पर एक साथ की जा रही है.

व्यवसाइयों के बीच भय पैदा करने वाले उत्तम गिरोह के 9 अपराधियों की हजारीबाग पुलिस ने निकाली परेड
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 7:10 PM

हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के श्री ज्वेलर्स में कुछ दिन पूर्व हुई गोलीबारी की घटना के बाद आज हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है . सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई थी जिसमें बाइक सवार दो लो

पोस्टमार्टम हाउस जर्जर ख़राब हो सकता है विसरा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 11:18 AM

हजारीबाग जिला पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ की समस्या इन दिनों गंभीर होती जा रही है. सीलन और पानी रिसाव के कारण न सिर्फ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यहां रखे गए संरक्षित नमूनों (विसरा ) की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडराने लगा है.पोस्टमार्टम हाउस के टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि विसरा बेहद हिफाज़त से रखा जाता है, लेकिन लगातार हो रहे सीपेज़ के कारण उ