न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बैंक ऑफ इंडिया के पेशनर्स व रिटायर्स एशोसिएशन झारखंड के द्वारा आदिवासी बाल विकास विद्यालय ठाकुरगांव में मंगलवार को छात्र सम्मान समारोह सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. माध्यमिक परीक्षा 2025 में 90 फिसदी से अधिक अंक लाने वाले 7 विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष अलेक्जेंडर मिंज ने कहा कि यहां के विद्यार्थी माध्यमिक परीक्षा के प्रखंड टॉपर रहते है. साथ ही इस बार झारखंड के टॉप टेन में भी शामिल रहे. यह विद्यालय का अनुशासन और पढ़ाई के प्रति समर्पण को दिखलाता है. कार्यक्रम के मुख्य रूप से प्रभात तिवारी, देवाशीष सेन गुप्ता, अरूण गुप्ता, शशि सिन्हा, एन के शाही, संतोषी केरकेट्टा, जुगनू करमाली, अशोक शर्मा, राजीव प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.